देहरादून। मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने लावारिस, घायल और बीमार पशुओं को ठंड से बचाने के लिए गरम कपड़े और राहत सामग्री प्रदान दिये।
ये कपड़े और सामग्री डॉ. पवन शर्मा, भूमिका भट्ट और विभा भट्ट ने देहरादून में राहत एनिमल हॉस्पिटल को दिये। इस मौके पर फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि संस्था मनुष्यों के मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता और बचाव के लिए निरंतर काम करने के साथ ही पशु-पक्षियों और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी कार्य करती रहती है और उन्होंने लोगों से पशु-पक्षियों और पर्यावरण को के बचाव के लिए अपने स्तर पर योगदान देने के लिए आह्वान भी किया।