– सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में अखिल भारतीय आईपीएससी गर्ल्स अंडर-17 फुटबॉल, सुब्रतो कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का समापन समारोह
– इंदौर हिमाचल राजस्थान के खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
देहरादून। 2 से 6 अगस्त 2023 तक आयोजित अखिल भारतीय आईपीएससी गर्ल्स अंडर-17 फुटबॉल, सुब्रतो कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट, दिनांक 6 अगस्त को सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में बड़ी सफलता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 10 प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में पाइनग्रोव स्कूल अतिरिक्त समय में एक गोल से विजयी रहा।
भाग लेने वाले स्कूलों में मेजबान स्कूल के साथ विद्या देवी जिंदल स्कूल
(हिसार), डेली कॉलेज (इंदौर), मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स (राई), बिड़ला बालिका विद्यालय (पिलानी), द लॉरेंस स्कूल (सनावर, हिमाचल प्रदेश), पाइनग्रोव स्कूल (धरमपुर, हिमाचल प्रदेश), मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल (अजमेर), राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (जोधपुर, राजस्थान), और द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल (इंदौर) शामिल थे।
टूर्नामेंट में लीग कम नॉकआउट आधार पर कड़े मुकाबले खेले गए, जिसमें पहले तीन दिनों में सात मैच आयोजित किए गए। प्रत्येक समूह से सर्वश्रेष्ठ दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं।