29.1 C
Dehradun
Friday, July 11, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड की 10 महिलाओं को मिलेगा नंदा देवी वीरता सम्मान

उत्तराखंड की 10 महिलाओं को मिलेगा नंदा देवी वीरता सम्मान

 

missionnyay.com 

देहरादून। इस वर्ष माँ नंदा देवी वीरता सम्मान, पर्वतीय क्षेत्र की अंजान, अचिन्ही परंतु वीरता और साहस के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाली महिलाओं को दिया जा रहा है, जिनके नाम की घोषणा चयन समिति की अध्यक्ष एवं विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने की।

नंदा देवी वीरता सम्मान वितरण समारोह का अयोजन कल एक नवम्बर को विधान सभा के प्रकाश पंत भवन सभागार में होगा। 

विधान सभा अध्यक्ष ने बताया की इस बार पर्वतीय क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में कार्यरत महिला समाज वीरांगनाओं को सम्मान दिया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जगहों से 10 महिलाओं को चयनित किया गया है।

इन वीरांगनाओं को दिया जायेगा नंदा देवी वीरता सम्मान 

पौड़ी से फ्लाइंग ऑफिसर निधि विष्ट, बागेश्वर की अनीता टमटा, धारचुला की कलावती बडाल, चंपावत की तारा जोशी, कपकोट की तारा टाकुली, तारा पांगती, पिथौरागढ़ से गीता देवी पांगती, बागेश्वर से आशा देवी, चंबा से निवेदिता पंवार, पिथौरागढ़ से सीता देवी बुरफाल। 

चयन समिति में रहे शामिल 

अध्यक्ष -ऋतु खंडूरी भूषण, अध्यक्ष विधान सभा
सदस्य- तरुण विजय, पूर्व सांसद अध्यक्ष श्री नंदा देवी राज जात, पूर्व पीठिका समिति
सदस्य – गणेश सिंह मार्तोलिया IPS, अध्यक्ष उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
सदस्य – डॉ० सुरेखा डंगवाल, कुलपति दून विश्व विद्यालय
सदस्य – रणवीर सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी (सीबीएसई) देहरादून,
सदस्य – मीनाक्षी जैन, उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments