निदेशक होम्योपैथी एवं जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी, टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार सरस्वती विद्यामंदिर अंजनी सैण (टिहरी गढ़वाल) मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 158 लाभार्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण की गई। साथ ही विभिन्न प्रकार के रोगों एवं उनसे बचाव की जानकारी दी गई।
शिविर में डा. रक्षा रतूड़ी ने डेगूं, मलेरिया संक्रमण के कारण, बचाव के तरीके की जानकारी दी। इस अभियान में intern फार्मासिस्ट आशीष कुमार व विद्यालय के समस्त स्टाफ़ द्वारा अपना योगदान दिया गया।