देहरादून/मिशन न्याय
टीचर्स-डे वाले दिन थाना पटेलनगर पर वादी सुबोध कुमार थपलियाल निवासी विधा विहार फेस-2 समीप आनंद टैन्ट हाउस कोतवाली पटेलनगर देहरादून ने तहरीर दी कि मेरी पत्नी के गले से एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति द्वारा कारगी चौक से कबाड़ी बाजार के बीच जाते समय झपट्टा मारकर सोने का मंगलसूत्र लूटकर भाग गये हैं। इस मामले में पटेल नगर थाने के इंस्पेक्टर सहित 10 पुलिस वालों की टीम ने जी जान लगाकर 24 घंटे के अंदर मामला खोल दिया और लुटेरे को पकड़ने के साथ ही चोरी का मंगलसूत्र खरीदने वाले सुनार को भी दबोच लिया गया।
दिनदहाड़े एक महिला से चेन लूट की वारदात का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद टीम का गठन कर अलग-अलग एंगल से बदमाश की तलाश शुरू कर दी गई।
पुलिस के अनुसार इसी दौरान एक संदिग्ध मोटर साईकिल एवं उसमें बैठे व्यक्ति का पीड़िता द्वारा बताए गये हुलिया से मिलान हुआ, एवं इस मोटर साईकिल के नंबर प्लेट UK07AF-5054 अंकित होना पाया गया ।
मुखबिर खास द्वारा आकर बताया कि आप जिस लुटेरे की तलाश कर रहे हो वह एक स्मैक पीने वाला है तथा पहले भी मो0सा0 चोरी में जेल में रह चुका है तथा अभी भी वह लूट व चोरी जैसे काम करता रहता है, उसी ने परसों लूट की घटना कबाड़ी पुल से पहले वाले पुल के पास की है।