देहरादून। संडे को रायपुर के मालदेवता में एंजॉय करने वालों का पुलिस से आमना सामना हो गया। पुलिस ने मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पीने वालों के चालान किए। साथ ही दुपहिया वाहनों के कागजात पूरे ना होने पर उनके भी चालान किए गए। रायपुर पुलिस ने इस सभी कार्रवाई की तस्वीरें भी जारी की हैं।