– हनुमान चौक के एक युवा व्यापारी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला
– आरोपियों की गिरफ्तारी को व्यापारियों ने कोतवाली में डाला था डेरा
देहरादून। देहरादून के हनुमान चौक क्षेत्र में एक युवा व्यापारी को जमीनी विवाद में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने आरोपी दो सगे भाइयों अजय बंसल, ललित बंसल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका तीसरा भाई अतुल बंसल उर्फ मणि फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापे मार रही है।
घटना का विवरण –
============
पुलिस केे अनुसार दिनांक 24.05.22 को आवेदक विनोद गुप्ता पुत्र जयभगवान अग्रवाल निवासी हनुमान चौक देहरादून थाना कोतवाली आकार एक किता तहरीर अभियुक्त गणों अतुल बंसल उर्फ मणि ललित बंसल उर्फ बंटी अजय बंसल उर्फ कालू द्वारा उनको व उनके पुत्र को जमीनी विवाद के चलते दुष्प्रेरण किया है जिस वजह से वादी के पुत्र शिवम गुप्ता ने बद्रीपुर रेल्वे फाटक के पास ट्रेन के आगे आकार आत्महत्या कर ली है।
पुलिस के मुताबिक एक वीडियो भी अभियुक्त गणों का नाम लेते वाइरल हुआ है। तहरीर के आधार पर दिनांक 24-5-2022 को थाना कोतवाली नगर देहरादून पर मुकदमा अपराध संख्या 251-22 धारा 323 504 306 आईपीसी बनाम अतुल बंसल उर्फ मणि आदि पंजीकृत होकर विवेचना हस्व आदेश प्रभारी निरीक्षक के संदीप कुमार चौकी प्रभारी लक्खीबाग के सुपुर्द की।
इस मामलेे में मुकदमा दर्ज होनेे के बाद छापेमारी की कार्रवाई करतेे हुए 02 अभियुक्तो को दिनांक 25-05-2022 को धमावाला बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करनेेे के बाद जेल भेज दिया गया है, जबकि उनका तीसरा भाई आरोपी अतुल बंसल उर्फ मणि अभी फरार हैै। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेे मार रही है।
मालूम हो इस मामले में घटना वाले दिन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारी नेता सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, सुनील मैसोन के नेतृत्व में व्यापारियों ने हनुमान चौक बाबूगंज और पलटन बाजार बंद करा कर कोतवाली में डेरा डाल दिया था।
इसके बाद पुलिस के जल्द से जल्द कार्यवाही करने के आश्वासन मिलने के बाद ही व्यापारी माने थे।