देहरादून। अफगान में रह रहे हो उत्तराखंड के लोगों की वापसी के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से हेल्पलाइन नंबर 112 जारी किया गया है। इस नंबर के जरिए कल 12 लोगों की डिटेल पुलिस को सौंपी गई है। इसके अलावा लोगों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड शासन के निदेशानुसार अफगानिस्तान में कार्यरत प्रदेश के नागरिक, जो वापस आना चाहते हैं, की सहायतार्थ डायल 112 हेल्पलाइन जारी की गयी है।
19 अगस्त 2021 को उपरोक्त डायल 112 हेल्पलाइन पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कुल 12 व्यक्तियों के विवरण यथा- उनका नाम, पता, मोबाइल नम्बर, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि उनके परिजनों अथवा परिचितों द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं।