13.3 C
Dehradun
Saturday, January 18, 2025
Homeअपराधरेसकोर्स के संजीव कुमार ने त्यागी रोड के होटल में खाया जहर,...

रेसकोर्स के संजीव कुमार ने त्यागी रोड के होटल में खाया जहर, अस्पताल में मौत

 

देहरादून। वीरवार को सुबह रेसकोर्स निवासी एक व्यक्ति ने त्यागी रोड के एक होटल में जहर खा लिया। इसकी सूचना मिलते ही लक्खीबाग पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार  आज सुबह करीब 10:30am बजे पुलिस कंट्रोल रूम से फोन नंबर 112 के माध्यम से चौकी लक्खीबाग पर सूचना प्राप्त हुई की संजीव कुमार पुत्र हुकुम चंद निवासी रेसकोर्स ऑफिसर्स कॉलोनी देहरादून, उम्र करीब 44 वर्ष के द्वारा अंबर पैलेस होटल में सल्फास खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है।

पुलिस ने बताया कि सूचना पर तत्काल मौके पर पँहुच कर उक्त व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक उक्त सूचना से मृत व्यक्ति के परिजनों को अवगत कराया गया। अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments