देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र के विकास लोक निवासी सुशील कुमार शर्मा ने बीती शाम पुलिस को सूचना दी कि वह शाम के समय डील फैक्ट्री के पास से पैदल जा रहे थे, तभी एक बदमाश ने उनको जबरदस्ती रोका और उनके पास से डरा-धमका कर ढाई हजार रुपए, उनका मोबाइल और डायरी लूट कर फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक इसके बाद सुशील कुमार शर्मा ने किसी तरह पुलिस से संपर्क किया और घटना के बारे में जानकारी दी। सीनियर सिटीजन के साथ दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और जांच में टीम का गठन कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी।
वारदात की जांच कर रही दरोगा भावना कर्नवाल ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आज लूट के आरोपी शिव थापा निवासी चंद्रमणि नगर थाना पटेल नगर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक उसके पास से लूटा गया सामान बरामद हो गया है। पुलिस उसकी अन्य अपराधिक मामलों की भी जांच कर रही है।