सहसपुर क्षेत्र में एक दुखद हादसा हो गया। कल एक बच्चे की आसन नदी में डूबने से मौत हो गई थी। उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम था। लेकिन सबसे बड़ा सदमा बच्चे के बड़े दादा को लगा। उन्होंने अपने पोते की तड़पन में आज घर के पास पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।
आज दिनांक 02/09/22 को थाना सहसपुर को सूचना प्राप्त हुई कि तीपरपुर खादर में एक व्यक्ति द्वारा पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सहसपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि कल दिनांक 01/09/22 को जो बच्चा आसन नदी में डूब गया था, उक्त व्यक्ति उसका बड़ा दादा है, जिसके द्वारा बच्चे की मौत के सदमे में आकर आत्महत्या की गई है। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
*नाम पता मृतक*
संतराम पुत्र फग्गू सिंह निवासी ग्राम तीपरपुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 60 वर्ष।