29.2 C
Dehradun
Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधमुख्यमंत्री हेल्पलाइन में की सड़क में गड्ढों की शिकायत, अब देखते हैं...

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में की सड़क में गड्ढों की शिकायत, अब देखते हैं क्या होती है कार्रवाई

 

विकासनगर। उत्तराखंड जन चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर पश्चिमी वाला रोड से लेकर ब्लॉक तक बाईपास मार्ग की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत का क्रमांक 216 887 है।

उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर अवगत कराया है कि पश्चिमी वाला रोड से लेकर ब्लॉक तक का मार्ग सिंचाई निर्माण खंड विकासनगर द्वारा निर्माणाधीन प्रस्तावित था लेकिन विभाग के द्वारा इस मार्ग को लगभग 6 महीने से कार्य बंद पड़ा है जिससे आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

मंच के अध्यक्ष विकास शर्मा ने अवगत कराया कि इस मार्ग पर ब्लॉक ऑफिस स्कूल मंदिर आदि स्थित है जगह-जगह खड्डे होने के कारण गड्ढों में पानी भर जा रहा है। वहां गिरने से कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि अति शीघ्र इस अधूरे पड़े कार्य को पूर्ण करवाया जाए, जिससे की आम जनता को राहत मिल सके। मांग करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा, महासचिव ऋषि त्यागी, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चौहान, नगर अध्यक्ष नवनीत वर्मा, मोहन राठौर, राकेश राठौर, वाजिद अली, अशोक जागरण, विनोद पुनेठा, मनोज पुंडीर, विजय लोधा, मंच के प्रवक्ता अरविंद शर्मा आदि थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments