देहरादून। अस्थाई राजधानी देहरादून में जो रेहड़ी और ठेली वाले उत्तराखंड से बाहर से आकर काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ पुलिस 15 दिन का सत्यापन अभियान चलाने जा रही है।
पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगामी विधानसभा चुनाव के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए चलाया जा रहा है ताकि प्रदेश में सुरक्षा का माहौल कायम रह सके।
अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के संबंध में गैर जनपद एवं गैर प्रांत से आने वाले, अस्थाई रूप से निवास कर रहे और रेड़ी/ठेली लगाने वालों का भौतिक सत्यापन कराए जाने हेतु 29 दिसंबर 2021 से 15 दिवस का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।