19.2 C
Dehradun
Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
Homeअपराधकैंट का विवेक राजपूत, सागर गुप्ता, बसंत बिहार से शिवा कश्यप और...

कैंट का विवेक राजपूत, सागर गुप्ता, बसंत बिहार से शिवा कश्यप और मोती बाजार से राहुल कश्यप पकड़े गए, झपट्टा मारकर लोगों से मोबाइल छीन लेते थे

 

 

बसंत बिहार पुलिस की कार्रवाई, थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौर के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम ने दबोचा 

टेक्निकल सपोर्ट में आरक्षी आशीष और किरण कुमार ने की मदद 

देहरादून। बुधवार को शिकायतकर्ता समीक्षा राणा पुत्री दौलत सिंह राणा निवासी ऋषि विहार थाना वसंत विहार  ने थाना बसंत बिहार पर आकर सूचना दी कि बीती रात समय 8:20 बजे दो लड़के, जो काले रंग की स्कूटी पर सवार थे। वे अचानक उनका मोबाइल छीन कर भाग गए। इसी तरह एक अन्य शिकायतकर्ता राहुल अग्रवाल पुत्र अमर अग्रवाल निवासी ब्रह्मपुरी निरंजनपुर थाना पटेल नगर देहरादून द्वारा एक गीता तहरीर बाबत दिनांक आज 12.01.2022 को लवली मार्केट वसंत विहार के पास से मेहरून रंग स्कूटी सवार दो लड़कों द्वारा खुद का मोबाइल छीन कर भाग जाने के संबंध में दी। इस पर दोनों शिकायतकर्ताओ की तहरीर के आधार पर अविलंब अभियोग पंजीकृत करते हुए सूचना उच्चाधिकारीगण को दी गई।

इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आस पास के सीसीटीवी कैमरों से एवम पीड़िता द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर तलाश करते हुए महज कुछ घंटे के अंदर ही शिकायतकर्ताओं के लूटे गये स्मार्ट एण्ड्रयूड फोन, झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे बरामद कर लिए। 

पुलिस के अनुसार नाम व पता अभियुक्त 

1.) विवेक राजपूत एड़ी पुत्र हंसराज राजपूत निवासी मकान नंबर 101 राजेश टेंट हाउस बल्लूपुर रोड थाना कैंट देहरादून उम्र 19 वर्ष

2.) शिवा कश्यप पुत्र स्वर्गीय राम कुमार कश्यप निवासी मकान नंबर 107 शास्त्री नगर खाला थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 22 वर्ष

3.) राहुल कश्यप पुत्र भूषण कश्यप निवासी 106 मोती बाजार सब्जी मंडी निकट गुप्ता स्वीट शॉप कोतवाली नगर, देहरादून उम्र 21 वर्ष

4.) सागर गुप्ता पुत्र स्वर्गीय चंद्र मोहन गुप्ता निवासी प्रकाश नगर गोविंदगढ़ निकट मंगू टेंट हाउस, थाना कैंट, देहरादून उम्र 21 वर्ष

पूछताछ का विवरण।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गलत संगत एवं नशे के आदी होने के कारण अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम लोग राह चलते अकेले पुरुष/महिलाओं जो मोबाइल पर बात करते या जिनके हाथ में मोबाईल होता के निकट जाकर अचानक से उनका मोबाइल छीन कर स्कूटी से गलियों में फरार हो जाते थे फिर मोबाइल को राह चलते लोगो को औने पौने दाम पर बेच कर अपने खर्चे पूरा करता है अभियुक्तगण द्वारा सभी मोबाइल बसंत विहार इलाके एवं चकराता रोड तथा आस पास के इलाके से छीने है जिनके संदर्भ में जानकारी की जा रही है।

*बरामद माल का विवरण*

01- एक एंड्राइड मोबाइल फोन रियलमि कंपनी कीमत करीब 20 हजार रूपए।(घटना से सम्बन्धित)

2- एक एंड्राइड मोबाइल फोन रेड़मी कंपनी कीमत करीब 15 हजार रुपए

3-एक एंड्राइड मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी कीमत करीब 15 हजार रूपए

4-एक एंड्राइड मोबाइल सैमसंग कंपनी कीमत करीब 15 हजार रुपए

5-एक एंड्राइड मोबाइल विवो कंपनी कीमत करीब 15 हजार रुपए (घटना से संबंधित)

6-एक एंड्राइड मोबाइल वन प्लस कंपनी कीमत करीब 56 हजार रुपए

7-एक एंड्राइड मोबाइल सैमसंग कंपनी कीमत करीब 15 हजार रुपए

8-घटना में प्रयुक्त एक्टिवा रंग काला संख्या UK 07AL 8369।

9-घटना में प्रयुक्त एक्टिवा रंग महरूम संख्या UK 07AX 0140।

*पुलिस टीम*
1- नरेश सिंह राठौड़ थानाध्यक्ष बसंत विहार।
2-उ०नि० प्रमोद कुमार
3-उ०नि० प्रवीण सैनी
4 जितेंद्र कुमार
5 सादाब
6- गौरव चौधरी

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments