– दून पहुंचेंगे नेहा सक्सेना सहित अन्य सेलेब्रिटीज़ और बड़े फैशन डिज़ाइनर
– लॉन्चिंग पार्टी में लोगों को दिए गए फैशन टिप्स
देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से बुधवार को राजपुर रोड स्थित होटल में देहरादून फैशन प्री इवेंट लॉन्च पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होने वाले देहरादून फैशन वीक की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस बार होटल सॉलिटेयर में होने जा रहे फैशन वीक का यह 11वां सीजन है, जिसमें देश के अलग-अलग कोने से फैशन डिजाइनर एक्टर और मॉडल पहुचेंगे। वहीं लॉन्च पार्टी के मौके पर मेकअप आर्टिस्ट ने एक मॉडल को तैयार किया।

साथ ही उन्हें खास तरीके के परिधान पहनाए। इसके साथ ही देहरादून फैशन वीक को कराए जाने के उद्देश्यों को बताया गया औऱ साथ ही लोगों को फैशन टिप्स भी दिए गए।
इस मौके पर नेल आर्ट, फेस पेंटिंग आदि का लाभ भी लोगों ने मुफ्त में लिया। साथ ही कुछ मशहूर इन्फ्लुएंसर को भी इस मौके पर बुलाया गया था। वहीं फैशन शो में एक्ट्रेस नेहा सक्सेना सहित अन्य सितारे पहुंचेंगे।






