देहरादून/मिशन न्याय
एएमयू एलुमनी एसोसिएशन, देहरादून की ओर से विश्व विख्यात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान साहब के जन्मदिवस को “सर सैयद डे” के रूप में बड़ी धूमधाम से ओएनजीसी ऑफीसर्स क्लब में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. अब्दुल कय्यूम, पुलिस सेवा प्राधिकरण के सदस्य न्याय रहे।
इस अवसर पर डॉक्टर इरशाद अहमद ने संस्था के कार्यकलापों पर प्रकाश डाला। संस्था के सचिव डॉ. साजिद जमाल के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत कराया गया। संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर अजय कुमार गर्ग ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि गणों का जीवन परिचय देते हुए उनके द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों का भी विवरण दिया।
इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल, कोरोनेशन हॉस्पिटल, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल, जौली ग्रांट हॉस्पिटल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश, के अतिरिक्त ग्राफिक एरा, डी आई टी, न्याय विभाग, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन, एवं ऐसे ही तमाम संस्थाओं तथा विभागों में कार्यरत सदस्यों का भी परिचय कराया गया।
आज एएमयू से विभिन्न डिग्रियां प्राप्त करने के पश्चात हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान से बाहर भी इसके छात्र-छात्राएं अपने अपने क्षेत्र में कार्यरत रहकर देश और समाज की सेवा कर रहे हैं।
इस अवसर पर कुछ कलाकारों द्वारा गजल, तथा शायरी का भी प्रस्तुतीकरण दिया गया। रियाजुल द्वारा बहुत ही उम्दा शायरी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध तराना तथा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।
इस अवसर पर सदस्यों के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। संस्था के कुछ चिकित्सक तथा न्याय विधाओं में कार्यरत सदस्यों द्वारा यह सुझाव दिया गया कि संस्था द्वारा भविष्य में सामाजिक सरोकार के कार्यों को और अधिक रूप में किया जाए।
कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर साजिद जमाल द्वारा सभी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में देहरादून में निवासरत तमाम सदस्यों ने प्रतिभाग किया।