देहरादून/मिशन न्याय
दून खुखरायण बिरादरी समिति की ओर से आगामी 16 अक्टूबर को वर्ष 2021-22 में जिन छात्र/छात्राओ ने 90%से अधिक अंक कक्षा 10/ कक्षा 12 में प्राप्त किए हों, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
दून खुखराइन बिरादरी समिति के प्रधान चंद्रमोहन आनंद एवं महासचिव अनिल भसीन ने बताया कि समिति के परिवार के बच्चों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
प्रधान आनंद ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन आगामी 16 अक्टूबर को किया जाना है। इसके लिए सदस्यों को अपने उन बच्चों के नाम कक्षा और अंक प्रतिशत भेजने होंगे, जिन्होंने 90 परसेंट से अधिक हासिल किए हैं।
उन्होंने बताया कि संपर्क के लिए मोबाइल नंबर 94120 53322, 8979416632 विवरण भेजना होगा। उसके बाद होनहार बच्चों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।