देहरादून। डालनवाला पुलिस ने आज अचानक क्षेत्र के कई स्पा सेंटर पर छापे मारे। इस दौरान स्पा सेंटरों पर छापे की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पुलिस में 8 स्पा सेंटरों पर अनियमितता से उनके चालान कर दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत दिनांक 2 फरवरी 2022 को डालनवाला पुलिस ने डालनवाला क्षेत्र में स्पा सेंटर की आकस्मिक चेकिंग की।
पुलिस के अनुसार स्पा सेंटरों पर अनियमितताएं पाए जाने पर पुलिस टीम द्वारा 8 स्पा सैंटरों का पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया। इससे पहले भी कुछ माह पूर्व राजधानी के कई स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापे की कार्रवाई की।
उस समय भी पुलिस को काफी अनियमितताएं मिली थीं, जिसके चलते पुलिस ने कई स्पा सेंटरों के चालान किए थे। इसके बाद पुलिस को उम्मीद थी कि उनमें सुधार आ जाएगा। लेकिन एक बार फिर राजधानी के आठ स्पा सेंटरों में पुलिस को अनियमितताएं मिली हैं।