14.2 C
Dehradun
Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडतेजस्विनी फाउंडेशन ने कोरोना काल में मदद करने वाली हस्तियों का '...

तेजस्विनी फाउंडेशन ने कोरोना काल में मदद करने वाली हस्तियों का ‘ थैंक्स गिविंग सेरिमनी ‘ में किया धन्यवाद

 

देहरादून। समाज के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही संस्थाओं ने मिलकर कोरोना काल के समय में तेजस्विनी फाउंडेशन को सहयोग देकर जरूरतमंदों की सेवा की थी। इसके लिए तेजस्विनी फाउंडेशन की ओर से सभी संस्थाओं और समाजसेवियों को एक मंच पर लाकर थैंक्स गिविंग सेरिमनी का आयोजन कर उनका धन्यवाद किया गया। 

तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बिजनेस एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय तीज एवं रक्षा बंधन प्रदर्शनी का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया। इस मौके पर एक थैंक्स गिविंग सेरेमनी का आयोजन भी किया गया। जिसमें उन सभी लोगों को सम्मान दे कर धन्यवाद प्रेषित किया गया, जिन्होंने कोविड काल में तेजस्वनी द्वारा किए गए कार्यों में योगदान दिया था।

                         
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजपुर विधायक खजनदास एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य विश्वास डाबर एवं पूर्व राज्य मंत्री इमरान खान मौजूद थे। उन्होंने तेजस्वनी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि तरजस्वनि ने कोविड में जो कार्य किये है उनकी जितनी सराहना की जाए कम है। 

                       
प्रदर्शनी का उद्धघाटन सैफरन लीफ की ओनर सिंधु गुप्ता एवं गुप्ता ज्वेलर की ओनर अचला गुप्ता ने किया।
इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक एवं तेजस्वनी ग्रुप की निदेशक प्रिया गुलाटी ने कहा कि पिछले दो साल से कोविड के कारण घर से स्माॅल स्केल बिजनेस करने वाली महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अब त्यौहार के वक्त भी महिलाओं को एक बाजार देने की कोशिश तेजस्वनी ने इस प्रदर्शनी के माध्यम से की है। कार्यक्रम का संचालन परवेज गाजी ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में राजीव सच्चर, त्रिशला मलिक, अभिषेक विश्नोई आदर्श भाटिया, अंजना साहनी, अंजू बारी, अवनीत कौरी, बरखा परवंदा, डॉ हरलीन कौर, आस्क ट्रस्ट, कोमल वोहरा, लीना सचदेवा, शैली सचदेवा, मंजू हरनाल, मंजू जैन, श्रीमती वंदिता, अंशिका खुराना, पूजा द्विवेदी, रमनप्रीत कौर, रेणु कोठारी, सचिन आनंद, साधना जयराज, सिंधु गुप्ता, सुनीता वत्सल, विजय भट्ट, उर्वशी राज, विनीत गर्ग, हरप्रीत कौर, दीपा धामी, तृप्ति बहल, जसलीन के शर्मा, मानसी रस्तोगी, रमा गोयल, सीमा डी गौरवी, अनुपमा खन्ना, आशा टमटा, मधु मारवाही, मीनू गोयल चैधरी, डॉ. रोमी सलूजा, शिवानी कौशिक गुप्ता, तस्नीमा कौसर, अर्चना यादव कपूर, सरबजीत कौर, साधना अरोड़ा, पोमित, नितेश, मुशीर अंजुम, प्रदीप खंडपुर, संजय वासुदेव, जितेंद्र सेठी, मीनाक्षी अग्रवाल, ज्योति डोभाल, प्रीत मोहन सिंह कोहली, नवीन सिंघल, मुकुल शर्मा, जावेद , जावेद इदरीसी, सुशांत मोहन, मनीत मदान, अंकित शर्मा मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments