29.2 C
Dehradun
Wednesday, October 23, 2024
Advertisement
Homeउत्तराखंडव्यापारी बोले, बाजारों में टीकाकरण के लिए लगाए जाएं छोटे शिविर, कैबिनेट...

व्यापारी बोले, बाजारों में टीकाकरण के लिए लगाए जाएं छोटे शिविर, कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन

देहरादून। दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल ने मांग की है कि अलग-अलग बाजारों में छोटे-छोटेेे कैंप लगा कर व्यापारियों के टीकाकरण की व्यवस्था की जाए। इसकेेेेेेेे लिए उन्होंने अपना मांग पत्र कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल केेे माध्यम सेे प्रदेश सरकार को भेजा। 
उत्तराखंड द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों संग एक वर्चुअल मीटिंग कर सभी द्वारा एक स्वर मे प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिस प्रकार के निर्णय अन्य राज्यों की सरकारो द्वारा लिए जा रहे हैं जिसमे मध्य प्रदेश मे तमाम जितने भी छोटे बड़े बाज़ार हैं। वहां एक ड्राइव चलाकर व्यापरियों के बीच मे जाकर जहाँ जहाँ छोटे बड़े बाज़ार स्थित हैं वही कैंप लगाकर टीकाकरण की व्यवस्था की जा रही हैं।
व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक पृथ्वी राज चौहान ने कहा इसी की तर्ज पर उत्तराखंड प्रदेश मे भी जितने भी छोटे बड़े बाज़ार स्थित है वहां पर भी सरकार द्वारा कैंप लगवाकर व्यापारियो एवं उनके यहाँ काम करने वाले सभी कर्मचारियों को भी टीकाकरण किया जाए ताकि कोरोना संक्रमण की दर को कम से कम कर ख़त्म किया जा सके।
इससे कोरोना जैसी महामारी को नियंत्रण करने मे भी सहायता मिल सकेगी। उदाहरण के तौर पर देहरादून मे जैसे पलटन बाज़ार, धामावाला मे अगर वैक्सीनेशन कैंप मिशन स्कूल (CNI BOYS) मे जैसी जगह मे लग जाए तो वहां स्थित आस पास के सभी बाजारों के व्यापारी एवं उनके कर्मचारीयो का आसानी से टीकाकरण हो जायेगा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने कहा प्रदेश के सभी बाजारों मे उसी बाज़ार के आस पास ही जगह देखकर इसी प्रकार के कैंप लगवाकर वहा पर सभी बाजारों के व्यापारियों एवं कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाए जिससे की पूरे प्रदेश के सभी व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों का टीकाकरण जल्द से जल्द हो सके और व्यापारी वर्ग भी निर्भय होकर व्यापार कर सके।
वर्चुअल मीटिंग में मुख्य संरक्षक अशोक वर्मा, विजय बग्गा, सुशील अग्रवाल, रवि मल्होत्रा, बलदेव पाराशर, राकेश किशोर गुप्ता, हरीश विरमानी, राजीव सच्चर, दिव्य सेठी, शेखर फुलारा, मनीष मोनी, मोहित मेहता, नितेश मल्होत्रा, हरमीत जायसवाल, अमरदीप सिंह , हेम रस्तोगी, पुनीत सेहगल, दीपू नागपाल, सुरेश गुप्ता, विनीत मिश्रा, गोपाल कपूर, सनी कुमार, सचिन डोरा, विनीत नागपाल आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments