12.9 C
Dehradun
Tuesday, February 18, 2025
Homeउत्तराखंडसैंपियंस स्कूल के विद्यार्थियों ने रामलला के स्वागत में रच दिया इतिहास

सैंपियंस स्कूल के विद्यार्थियों ने रामलला के स्वागत में रच दिया इतिहास

*सिया राम मय सब जग जानि* – सेपियंस विद्यार्थियों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा आयोजित 

विकासनगर। सेपियंस स्कूल विकासनगर तथा हरबर्टपुर में श्री राम मंदिर परिसर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम जैसे प्रार्थना, विषय -विचार, कविता, प्रश्नोत्तरी,गीत, नृत्य आदि के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। 

सेपियंस विद्यालय हरबर्टपुर में सर्वप्रथम भगवान श्री राम के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित तथा पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कक्षा छह के विद्यार्थियों माधव शर्मा, अवनी गोयल, तथा सुप्रज्ञा ने श्री राम जन्मभूमि, श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, रामलला के जीवन तथा 500 वर्ष बाद बने राम मंदिर संबंधित रोचक तथ्य तथा विचार प्रस्तुत किये।

तत्पश्चात कक्षा छठी और सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा ‘मेरी चौखट पर आज’ गीत पर सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा ‘आज गली-गली अवध़ सजाएंगे’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। 

कक्षा पांचवी से नवमी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा ‘सजा दो घर को गुलशन से मेरे’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया तथा कक्षा छठी से नवमी के विद्यार्थियों ने ‘जय श्री राम’ गीत पर अत्यंत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अंत में तेजस्विनी और अंतरा ने रामायण की चौपाइयों का सस्वर वाचन किया जिसे सुन पूरा विद्यालय प्रांगण श्री राम की भक्ति से सराबोर हो उठा। साथ ही सेपियंस विद्यालय विकास नगर में भी छात्राओं द्वारा “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी”, “मंगल भवन अमंगल हारी ” नामक गीतों पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इस पावन और शुभ मुहूर्त बेला पर विद्यालय अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा रानी, सेक्रेटरी श्री रविकांत सपरा, प्रबंधक महोदया श्रीमती रशिता सपरा, सेपियंस विद्यालय प्रधानाचार्य नवीन तनेजा, हरबर्टपुर प्रधानाचार्या सुश्री रश्मि गोयल, उप प्रधानाचार्या श्रीमती गीता नेगी तथा सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments