*सिया राम मय सब जग जानि* – सेपियंस विद्यार्थियों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा आयोजित
विकासनगर। सेपियंस स्कूल विकासनगर तथा हरबर्टपुर में श्री राम मंदिर परिसर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम जैसे प्रार्थना, विषय -विचार, कविता, प्रश्नोत्तरी,गीत, नृत्य आदि के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

सेपियंस विद्यालय हरबर्टपुर में सर्वप्रथम भगवान श्री राम के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित तथा पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कक्षा छह के विद्यार्थियों माधव शर्मा, अवनी गोयल, तथा सुप्रज्ञा ने श्री राम जन्मभूमि, श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, रामलला के जीवन तथा 500 वर्ष बाद बने राम मंदिर संबंधित रोचक तथ्य तथा विचार प्रस्तुत किये।

तत्पश्चात कक्षा छठी और सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा ‘मेरी चौखट पर आज’ गीत पर सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा ‘आज गली-गली अवध़ सजाएंगे’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।





