– डायरेक्टर ट्रॉफी समेत पौराणिक लघु नाटिका व स्ट्रीट जैम पर मोनाल सदन का कब्जा
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल में सीनियर वर्ग का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगारंग कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया गया।
सभी छात्र छात्राओं की शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी जनों को मंत्रमुग्ध करते हुए अपनी ओर आकर्षित किया।
इस दौरान मोनाल सदन ने डायरेक्टर ट्राफी सहित पौराणिक लघु नाटिका व स्ट्रीट जैम स्पर्धा में ट्राफी पर कब्जा किया। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में शिवालिक सदन, मंदाकिनी सदन और सागवान सदन को विजेता घोषित किया गया।
यहां द हैरिटेज स्कूल के ऑडिटोरियम में जूनियर वर्ग का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अवधेश चौधरी, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, सह संचालिका हरजीत कौर एवं ऋचा शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।





