देहरादून। बिधौली में UPES कॉलेज में डिजिटल डिजाइनिंग के कोर्स के द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
शनिवार को समय 17.50 बजे जरिये 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को एक व्यक्ति द्वारा बिधौली क्षेत्र में घर के अन्दर फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी प्रेमनगर मय चौकी प्रभारी बिधौली व पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। जहां पर आशीष सिंह नाम के व्यक्ति के घर पर किराये पर रह रहे गौरव गोयल द्वारा अपने किराये के कमरे पर रोशनदान के एंगल पर लटक कर फांसी लगायी गयी थी।
पुलिस के अनुसार मौके पर 108 एम्बुलेंस भी पहुंच चुकी थी, जिसके कर्मचारी द्वारा उक्त गौरव गोयल को मृत घोषित किया गया।
मृतक के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो मालूमात हुआ कि मृतक मूल रुप से जयपुर राजस्थान का निवासी है जो कि UPES कॉलेज में डिजिटल डिजाइनिंग के कोर्स का द्वितीय वर्ष का छात्र था।
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। मृतक के मोबाइल फोन में आत्म हत्या करने के सम्बन्ध में वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसके सम्बन्ध में विस्तृत जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक मौके पर मृतक के शव का पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया।
वहां कल समय से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। शेष मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।
*नाम पता मृतक* गौरव गोयल पुत्र बिजी गोयल निवासी मालवीय नगर जयपुर राजस्थान उम्र 22 वर्ष