देहरादून। समाज सेवी स्वर्गीय रमेश कुमार वर्मा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर राज्य आंदोलनकारी एवं समाज सेवी मोहन खत्री और उनकी टीम ने कोरोनेशन अस्पताल में फल वितरित किए।
रविवार की सुबह मोहन खत्री के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस्य कर्जन रोड स्थित कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने अस्पताल में जरूरतमंद लोगों को फल वितरित किए। इस अवसर पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी खत्री ने कहा स्वर्गीय रमेश कुमार वर्मा ने अपने व्यवसाय के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी खूब काम किया।
उन्होंने कहा समाज सेवी स्वर्गीय रमेश कुमार वर्मा की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन उनके बताए हुए मार्ग पर उनके पुत्र नितिन कुमार वर्मा भी उनके व्यवसाय को आगे बढ़ते हुए अपनी टीम के साथ काम कर रहे हैं।
कोरोनेशन अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह मखलोगा, देवकी नंदन पांडेय, वीर सिंह चौहान, सुमित थापा, राहुल भंडारी, मनीष पासवान, प्रणव सिंह, गौरव भंडारी आदि उपस्थित रहे।