देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हुई ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता के 4 वर्गों में इशिता चौहान, निष्ठा त्रिपाठी, सिमरन दिवाकर, अलका जोशी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसाइटी (गति) की ओर से अपनी सहयोगी संस्थाओं स्पेक्स देहरादून, शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति, निश्चय वेलफेयर सोसाइटी, आस्था कलस्टर, श्रमयोग आदि के सहयोग से आनलाईन काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।





