देहरादून। संत निरकारी मिशन के मसूरी के जोनल अधिकारी हरभजन सिंह की अगुवाई में, देहरादून रेस्ट कैंप निरकारी सभी संयोजक नीरेश विरमानी, संचालक मंजित सिंह के सभी सेवादल भाई, बहनों, साध संगत ने मिलकर टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया।

इस अवसर पर राजेश निरंकारी, संदीप, रजत, अभिषेक, अनु, अनिल आर्य, पूज्य पूजा, विधि, प्रीति, निशा, हेमा, रजनी, शीला, यशोदा, हेमा, रीना सेवादल ने सेवाएं निभाईं।