देहरादून। कोविड एक बार फिर प्रचंड रूप लेता दिख रहा है। हमारे कई पत्रकार साथी और उनके परिवारजन इस वक़्त संक्रमण से प्रभावित हैं। आशंका यही है कि अगले कुछ दिन चुनावी मौसम में संक्रमण का दायरा और बढ़ेगा। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि जहां हम स्वयं अधिकतम सतर्कता बरतें, वहीं एक-दूसरे के साथ एकजुटता दिखाते हुए खड़े हों।
हमने एक छोटे से प्रयास के तौर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब में अपने सदस्यों और पत्रकारों के लिए तत्काल प्रभाव से क्लब के कार्यालय प्रभारी सुबोध भट्ट के संचालन में ‘हेल्प डेस्क’ शुरू कर दी है।
इस हेल्प डेस्क का मकसद कोविड प्रभावित सदस्य/पत्रकार और उसके परिवार से दूरभाष पर सम्पर्क साधकर उनका अपडेट लेने के साथ ही आवश्यकतानुसार मदद पहुंचाना है।
व्हाट्सअप पर चिकित्सीय परामर्श दिलवाने में भी हेल्प डेस्क के माध्यम से मदद का प्रयास किया जाएगा। हेल्प डेस्क पर भट्ट के नम्बर के अलावा जरूरत के वक्त सदस्य/पत्रकार मेरे अथवा महामंत्री के नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। नम्बर निम्नवत हैं….