देहरादून। श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री श्री 108 महंत रविन्द्र पुरी महाराज के पावन सानिध्य में श्री मद भागवत कथा ( पितरों के मोक्ष निमित्त) का आयोजन श्री अभय मठ शक्ति पीठ मंदिर लक्ष्मण चौक देहरादून के तत्वाधान में हो रहे भागवत सप्ताह में आज चतुर्थ दिवस की कथा में व्यास जी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का देवकी के पुत्र के रूप में जो अवतार हुआ वो सोलह कलाओं का प्रेमावतार हुआ।





