– श्री श्री बालाजी समिति की ओर से कराया गया 52 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह
देहरादून। श्री श्री बालाजी समिति की ओर से 52 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। समिति की ओर से कन्याओं को जरूरत का सामान दिया गया। वरमाला से लेकर फेरों तक पंडाल गूंजायमान रहा।
इससे पहले शनिवार को कालिका माता मच्छी बाजार से जब 52 दुल्हों की बारात निकली तो सब देखते रह गए। एक साथ 52 दूल्हे घोड़ों पर हिंदू नेशनल स्कूल की ओर निकले। एक के बाद दूसरा दूल्हा कतार में देखकर रास्ते में महिलाएं पुरुष खड़े हो गए और पूरी बारात जाने तक निहारत रहे।
बारात डिस्पेंसरी रोड, पलटन बाजार, घंटाघर, धामा वाला बाजार, झंडा बाजार, सहारनपुर चौक होते हए हिंदू नेशनल स्कूल के पंडाल में पहुंची। वहां बारात का स्वागत समिति के पदाधिकारियों और बेटी के परिजनों ने जोरदार तरीके से किया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने कहा कन्यादान महादान है। आज 52 कन्याओं के विवाह में समिति के पदाधिकारियों और प्रत्येक सदस्य ने तन-मन-धन से सहयोग दिया है। उन्होंने कहा अगले वर्ष 101 कन्याओं के विवाह कराने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, राजपुर विधायक खजान दास, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, वैसे महासम्मेलन के उत्तराखंड अध्यक्ष रामगोपाल गोयल, नितिन जैन सहित शहर के प्रतिष्ठित लोगों ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक राजकुमार अग्रवाल, आरके गुप्ता, स्वर्ण वर्मा, कुलभूषण अग्रवाल, संजय बंसल, दीपक सिंघल, अश्विन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, ओपी गुप्ता, मनोज खंडेलवाल, सचिन गुप्ता, चंद्रेश अरोड़ा, नरेश महावर, उमाशंकर रघुवंशी, मनमोहन लखेड़ा, राजेश चौरसिया, पंकज चांदना, मनोज गोयल, मनीष नैलवाल, विजय बिष्ट, प्रेम छेत्री, रामपाल धीमान, राजीव गुप्ता, धर्मपाल धीमान, सुनील शर्मा, विनय शर्मा, योगेंद्र वर्मा, अनुराग अग्रवाल, कविता अग्रवाल, राज महावर, कविता खंडेलवाल, ममता गर्ग, कंचन लखेड़ा, रीता अग्रवाल, भावना बिष्ट आदि बड़ी संख्या में बाराती और घराती उपस्थित रहे।