– श्री श्री बालाजी समिति की ओर से कराया गया 52 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह
देहरादून। श्री श्री बालाजी समिति की ओर से 52 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। समिति की ओर से कन्याओं को जरूरत का सामान दिया गया। वरमाला से लेकर फेरों तक पंडाल गूंजायमान रहा।
इससे पहले शनिवार को कालिका माता मच्छी बाजार से जब 52 दुल्हों की बारात निकली तो सब देखते रह गए। एक साथ 52 दूल्हे घोड़ों पर हिंदू नेशनल स्कूल की ओर निकले। एक के बाद दूसरा दूल्हा कतार में देखकर रास्ते में महिलाएं पुरुष खड़े हो गए और पूरी बारात जाने तक निहारत रहे।




