देहरादून। मोहकमपुर माजरी माफी की बद्रीश विहार कालोनी के प्रवेश में जल निगम ने कई दिनों से गड्ढा खोदकर छोड़ रखा है,जिससे गंदा पानी नलों से होता हुआ लोगों के घरों तक पहुंच रहा है।
कालोनीवासियों ने कई बार शिकायतें की, किन्तु जब कोई हल नहीं निकला तो केशर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं से मदद की गुहार लगाई।
एडवोकेट गुसाई ने बताया कि इस मामले में क्षेत्र वासियों की समस्या को पूरी सुनने के बाद वह खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि सड़क पर गड्ढा खुदा हुआ था और उसमें पानी भरा था, जिस कारण वह नलों से होकर गंदा पानी घरों में जा रहा था।
इसके बाद केशर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट गोसाई ने तुरंत फोन करके विभाग के जूनियर इंजीनियर को मौके पर बुलाया। उन्होंने जेई को चेतावनी दी कि इस समस्या को तुरंत ठीक किया जाए नहीं तो क्षेत्रवासियों का आंदोलन झेलने के लिए विभाग को तैयार रहना होगा। गुसाई ने बताया कि मौके पर जूनियर इंजीनियर ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात दिला दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा गैस पाइप लाइन हेतु जगह-जगह रोड खोदकर छोड़ने से आये दिन लोग जाम व दुर्घटना के शिकार होने को विवश हैं। मोहकमपुर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज की सर्विस लाइन तो बहुत ही खराब है।
एडवोकेट गुसाईं ने कहा कि सप्ताह भर के अंदर दोनों समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे रायपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को लेकर सड़क पर उतरने को विवश होंगे।