देहरादून। भारतीय वैश्य महासंघ, जी एम एस मंडल देहरादून की ओर से प्रथम वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि अग्र समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सम्मानित करना आजादी के अमृत काल में बहुत ही सराहनीय कार्य है। यह वह लोग हैं जिनकी वजह से हम हैं। इन्होंने अपनी मेहनत, त्याग एवं तपस्या से हमारा भविष्य बनाया है।
भारतीय वैश्य महासंघ उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि कक्षा 10 कक्षा 12 के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करना एक अच्छा कदम है। आज के यही छात्र कल के भविष्य होंगे। उन्होंने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वस्व निछावर करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जीएमएस मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता तथा संचालन मीडिया प्रभारी संजय गर्ग ने किया। जीएमएस मंडल के महासचिव शिखर कुछल तथा रवि म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या में समा बांध दिया।
इस अवसर पर प्रदेश संयोजक राजेंद्र गोयल महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, महानगर महिला अध्यक्ष श्रीमती रीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल, श्रीमती अनु गोयल, श्रीमती वर्षा गोयल जी एम एस मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, शिखर, अभिनव गोयल, मनोज गोयल, आलोक अग्रवाल, एस के मित्तल, सी एम गर्ग, प्रमोद गोयल, अनूप गोयल, आनंद मोहन कंसल, अनुज अग्रवाल, श्रीमती संगीता मित्तल, श्रीमती चारू गोयल, श्रीमती अंजू अग्रवाल तथा मीडिया प्रभारी संजय गर्ग आदि उपस्थित रहे।