देहरादून। अतिथि शिक्षकों की ओर से अपनी मांगों के लिए जहां आंदोलन किए जा रहे हैं, वहीं एक ऐसा निर्णय लेकर अतिथि शिक्षकों ने मिसाल पेश कर दी है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।
प्रदेश में राजकीय शिक्षक हड़ताल कर रहे हैं, जिससे सभी सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने राज्य भर के स्कूलों में तैनात अतिथि शिक्षकों को अपने व्हाट्सएप के माध्यम से अपील की है कि वे अपने-अपने स्कूलों में कक्षा 6 से लेकर आठ एवं कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को एक साथ बैठ कर बेसिक पढ़ाई कराएं।
अतिथि शिक्षकों के इस निर्णय का चाहे जो भी राजनीतिक अर्थ निकाला जाए। लेकिन इस बात को झूठलाया नहीं जा सकता है कि कहीं न कहीं अतिथि शिक्षकों को राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य की भी चिंता है। हालांकि उन्होंने राजकीय शिक्षकों के आंदोलन को भी सही ठहराया है।