देहरादून। गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर युवा आंदोलनकारी नेता प्रवीण सिंह काशी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। अब नो 10 दिसंबर को देहरादून में होने वाले विधानसभा सत्र को गैर सेंड में क्यों नहीं कराने का भी विषय जोड़ते हुए काशी ने विधायकों के हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। इसी के चलते वह सोमवार को सुबह देहरादून के यमुना कॉलोनी स्थित मंत्रियों के आवास पहुंचे।
प्रवीण सिंह काशी ने बताया कि मंत्री रेखा आर्य ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के मुद्दे पर उनके द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।
उन्होंने बताया कि वही बंशीधर भगत से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि जब तक उनकी पार्टी नहीं कहेगी तब तक वह गैरसैंण के मुद्दे पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।
प्रवीण ने बताया कि वही एमएलए हॉस्टल में रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने एक राज्य एक स्थाई राजधानी गैरसैंण हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर दिए।
उन्होंने बताया कि मदन कौशिक, धन सिंह रावत, हरक सिंह रावत एवं प्रेम चंद अग्रवाल नहीं मिले। आंदोलनकारी प्रवीण सिंह काशी का कहना है कि उनका हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा और इसके जरिए यह भी सिद्ध हो जाएगा कि कौन पहाड़ के जनमानस का आदर करता है और कौन सिर्फ वोट की राजनीति करता है।