* देहरादून में अवैध रूप से ब्याज पर पैसा देने का धंधा चल रहा है जोरों पर
* गुंडागर्दी और मारपीट कर वसूली जाती है ब्याज की रकम
* कई सफेदपोश भी जुटे हैं इस गैरकानूनी धंधे में, पुलिस के पास है लिस्ट
देहरादून। देहरादून में ब्याज पर अनाधिकृत रूप से ब्याज पर पैसा देने का धंधा जोरों पर चल रहा है। ब्याज पर पैसा देने वाले कुछ लोग तो लोगों को परेशान नहीं करते हैं। लेकिन कुछ गुंडे किस्म के ब्याज पर पैसा देने वाले लोगों ने शहर में आफत मचा रखी है। उन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना ही समाज का। इसी का परिणाम निकला कि एक युवक को सिर्फ ₹15000 का ब्याज ना देने पर राजू नेगी नाम के ब्याज पर पैसा देने वाले व्यक्ति ने इतना पीटा कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में राजू नेकी का नाम भी लिख दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस केे मुताबिक दिनांक 6- 12- 202 कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना बसंत विहार को सूचना प्राप्त हुई की देवीपुर गांव में एक व्यक्ति मोहित यादव पुत्र वीर सिंह उम्र 22 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
इस सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स रवाना होकर मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंचकर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक मोहित ने अपना कमरा अंदर से बंद कर दिया था जब उसके परिजनों को शक हुआ तो इन्होंने उसके कमरे की कुंडी तोड़कर देखा तो उसने नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद परिजनों ने मोहित के मृत शरीर को नीचे उतारा गया।
मोहित के शव को कब्जे पुलिस लेकर पंचनामा की कार्यवाही की गई एवम कमरे की तलाशी पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें मृतक द्वारा राजू नेगी नाम के व्यक्ति पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाकर आत्महत्या करना लिखा गया है तथा खुद की मौत का कारण राजू नेगी को होना बताया गया।
पुलिस के मुताबिक मौके से बरामद सुसाइड नोट को कब्जे पुलिस में लिया गया एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा कल दिनांक 7 दिसंबर 2021 को शव का पोस्टमार्टम किया गया।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण फांसी लगाना पाया गया मृतक के पिता वीर सिंह यादव पुत्र जयराम निवासी देवीपुर उमेदपुर थाना वसंत विहार देहरादून द्वारा कल 7 दिसंबर 2021 को थाने पर एक लिखित तहरीर देकर राजू नेगी निवासी श्यामपुर अंबिवाला के विरुद्ध अपने पुत्र मोहित यादव को आत्महत्या के लिए उकसाने सम्बन्धी प्राथना पत्र दिया गया है जिसके आधार पर थाना बसंत विहार पर मुकदमा अपराध संख्या 231/2021 धारा 306 IPC बनाम राजू नेगी पंजीकृत कराया गया , जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित कर विधिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया , जिसके अनुपालन में पर्याप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर दिनांक 7 दिसंबर 2021 की रात्रि अंबीवाला रोड से अभियुक्त राजू नेगी उर्फ योगेंद्र सिंह नेगी को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त से पूछताछ पर बताया गया कि इसने कुछ दिन पहले मृतक मोहित को ₹15000 ब्याज पर दिए थे मोहित ने मूल रकम वापस दे दी थी लेकिन ब्याज के पैसे नहीं दिए इसी बात पर हमारा झगड़ा हुआ और इसने मोहित की पिटाई की जब इसे पता चला कि मोहित ने फांसी लगा दी है तो यह डर के कारण देहरादून से बाहर जाने ही वाला था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया अभियुक्त योगेंद्र के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि अभियुक्त आए दिन लोगों से शराब के नशे में लड़ता झगड़ता रहता है ।
*अभियुक्त का नाम पता*
योगेंद्र सिंह नेगी उर्फ राजू नेगी पुत्र दर्शन सिंह नेगी निवासी श्यामपुर अंबीवाला निकट आकाश वेडिंग प्वाइंट थाना वसंत विहार देहरादून, उम्र 39 वर्ष।