देहरादून। उत्तरकाशी और टिहरी के कुछ हिस्से में बादल फटने से हुए भारी नुकसान को लेकर घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत उत्तराखंड को आपदा प्रभावित राज्य घोषित करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में पत्र लिखा है।
पूर्व विधायक आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। इसलिए भी उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है। उन्होंने कहा बादल फटने की घटना से पूरे क्षेत्र का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने मांग की है, जो लोग बादल फटने की घटना से प्रभावित हुए हैं। उनके पुनर्वास के लिए भी प्रभावी इंतजाम किए जाने आवश्यक हैं।