– रेस कोर्स के श्री गुरु नानक महिला इंटर कॉलेज के मैदान में होगा आयोजन
देहरादून। गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने के महायज्ञ का आगाज आज मीनाक्षी गार्डन से प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक गोपाल ‘मणि’ व दून के उद्योगपति श्री पंवार, प्रख्यात समाजसेवी गौ भक्त रमेश रमोला, गोपाल सिंह नेगी, भाजपा नेता एवं अधिवक्ता एनके गुसाईं व अन्य सैकड़ों गौ भक्तों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
आइये 19 से 25 अगस्त 2023 तक श्री गुरुनानक महिला इंटर कालेज मैदान निकट बन्नू स्कूल रेसकोर्स, देहरादून में आयोजित होने वाले इस शुभ आयोजन “गौ प्रतिष्ठा महोत्सव” में बड़ी भारी संख्या में पहुंचकर गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने में अपना अमूल्य समय व आहुति देकर धन्य के भागी बने।
इस अवसर लगभग 20 दिन पूर्व हुए इस कार्यक्रम की रूपरेखा स्वंय गोपाल मणि महाराज ने सबके सम्मुख रखी। वे आज केदारनाथ जाने से पूर्व भक्तों को गौ प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों के सबंध में जानकारी देने बैठक में शरीक हुए।
इस मौके पर अनेक समितियों का गठन किया गया। इनमें प्रमुख तौर पर प्रचार प्रसार का तरीका, आयोजन स्थल में सुव्यवस्थित व्यवस्था, प्रसाद एवं भक्तों के बैठने, कानून व्यवस्था आदि विषय को अंतिम रूप दिया गया।