देहरादून।तीन-चार दिन से दूनवासी सोच ही रहे थे की ठंड आने वाली है गर्म कपड़े आज निकालते हैं, कल निकालते हैं। उन्हें धूप लगा देते हैं। लेकिन जब तक शहर वासी यह सोच ही रहे थे उससे पहले ही आज देहरादून की जानी-पहचानी ठंड ने धप्पा मार दिया।
सोमवार को सुबह से सूरज बाबा ने दर्शन नहीं दिए थे। लोग अपने-अपने मोबाइल पर वेदर रिपोर्ट चेक कर रहे थे। सबको लग रहा था हल्की-फुल्की बारिश होगी लेकिन ठंड नहीं पड़ेगी।
दूसरी तरफ शाम होते होते ठीक-ठाक बारिश हो गई और मौसम भी अच्छा खासा ठंडा हो गया। अब दून वासियों को लगने लगा, हम तो सर्दियों के कपड़ों को धूप लगाने की सोचते ही रह गए और ठंड ने अचानक धप्पा मार दिया।
इसके बाद लोगों ने अपने घरों में पंखे चलाने बंद कर दिए। जो कोई शाम तक चला भी रहे थे तो उनको भी ठंड के आगे मजबूर होना पड़ा।
शाम के समय बाहर निकलने वाले और टू व्हीलर पर घूमने वाले अपने विंड चीटर ढूंढते रहे। पक्का है आज की रात बिना धूप लगाएं कंबलों के साथ बितानी होगी।