देहरादून। दिल्ली एम्स में हुए त्रिदिवसीय स्नातकोत्तर प्रशिक्षण कोर्स में, छात्रों को चश्मा उतारने संबंधित रेफ्रैक्टिव सर्जरी की सूक्ष्मताओं की जानकारी दी गई।
इसमें एम्स के अतिरिक्त दिल्ली व उत्तरी भारत के छात्रों ने भी भाग लिया। इसमें देश के प्रतिष्ठित कुशल चिकित्सकों को लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया गया था।
डॉ. अरोड़ा, जो भारत के जाने माने नेत्र विशेषज्ञ है और चश्मा उतारने में इन्हें महारत है, छात्रों से रूबरू हुए व उन्हें विषय की जानकारी दी।
उन्होंने उत्तराखण्ड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर एम्स के विभागाध्यक्ष डॉ. जेएस तितियाल प्रोफेसर नम्रता शर्मा, प्रोफेसर राजेश सिन्हा, प्रोफेसर खोखर व अन्य फैकल्टी उपस्थित थी।
इससे पूर्व हैदराबाद में भी डॉ. अरोड़ा ने कुछ वर्ष पूर्व इसी प्रकार का कोर्स स्नातकोत्तर छात्रों के लिए सफलतापूर्वक किया था।