– उत्तराखंड ज्योतिष सेवा संस्थान की ओर से किया गया आयोजन
– उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में एक साथ आए कई वरिष्ठ ज्योतिष
देहरादून। उत्तराखंड ज्योतिष सेवा संस्थान की ओर से लगाए गए निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में पहुंच कर काफी संख्या में दून वासियों ने अपनी समस्याओं का समाधान कराया।
रविवार को सुबह देहरादून के उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभागार में उत्तराखंड ज्योतिष सेवा संस्थान से जुड़े काफी संख्या में ज्योतिष एकत्र हुए।
संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष ज्योतिर्विद पीपीएस राणा के संयोजन में लगाए गए शिविर में सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था।
शिविर में वैदिक ज्योतिष, हस्तरेखा, जन्म कुंडली, टैरो कार्ड विद्या से लोगों ने परामर्श लिया। वहां आने वाले लोग सुबह से ज्योतिषाचार्यों से अपने प्रश्न पूछते रहे। यह सिलसिला देर शाम तक चला।
इस संबंध में शिविर के आयोजक ज्योतिर्विद पीपीएस राणा ने बताया समाज में ज्योतिष विद्या को लेकर फैल रही भ्रांतियों को दूर करने व ज्योतिष विद्या में लोगों का विश्वास बनाए रखने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है।
ज्योतिर्विद राणा के अनुसार शिविर की सफलता को देखते हुए भविष्य में इस आयोजन को भव्य रूप में किया जाएगा, जिसमें उत्तराखंड ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर के भी विद्वानों को आमंत्रित कर जनता को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने बताया ज्योतिष शिविर में गृह निर्माण, संतान, विवाह व रोजगार से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनका सभी विद्वान ज्योतिषाचार्यों ने उत्तर देकर लोगों को समाधान दिया।
इस अवसर पर ज्योतिष परामर्श शिविर में आचार्य नरेश मिनोचा, डॉ. ललित मोहन जोशी, आचार्य त्रिप्ता चीमा, आचार्य मलिका वर्मा, तरंग कांबोज, जिनेंद्र शर्मा, सुनील पैन्यूली, एसआर बंसल, डॉ. महावीर सिंह चौहान, आकाशदीप जिंदल आदि ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में आने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन का जिम्मा श्रीमती चारु राणा एवं शिल्पा जुयाल ने संभाला।