29.2 C
Dehradun
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeअपराधPerl Height डकैती विफल होती तो बदमाशों को प्रेम नगर से कार...

Perl Height डकैती विफल होती तो बदमाशों को प्रेम नगर से कार में लेकर फरार होता दूसरा बदमाश

– पुलिस ने बदमाशों के एक और साथी को प्रेम नगर क्षेत्र से किया गिरफ्तार 

– लूट की योजना में मुख्य अभियुक्त शुभम के साथ शामिल था गिरफ्तार अभियुक्त

– योजना में विफल होने की सूरत में अभियुक्तों द्वारा बनाया गया था बैकअप प्लान 

– पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्त का नाम आया था प्रकाश में 

देहरादून। श्रीमती शालू त्यागी पत्नी विकास त्यागी निवासी मकान नंबर 614 पर्ल हाइट वसंत विहार द्वारा थाने पर तहरीर दी की दिनांक 13/4/24 को तीन अज्ञात व्यक्ति उनके फ्लैट में आए और हथियार की नोक पर घर से 7,50,000/= व ज्वेलरी लूट कर लें गए, प्राप्त तहरीर पर थाना बसंत विहार पर मुकदमा अपराध संख्या 76/24 धारा 120 (बी) /365/ 384/ 394 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

देहरादून। बैसाखी के दिन पर्ल हाइट के एक फ्लैट में हुई डकैती की वारदात में घटना पुलिस म 14 अप्रैल 24 को घटना में शामिल अभियुक्त (1) ओमवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी सेवलाकला पटेलनगर मूल पता ग्राम हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र 34 वर्ष एवं दिनांक 14-04-2024 की रात्री में डाट काली मंदिर के पास जंगलों में घटना से संबंधित 02 अन्य अभियुक्तों (2) मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद इसराइल निवासी ग्राम नियामु चरथावल मुजफ्फरनगर (3) मोहम्मद फुरकान पुत्र मुस्तकीम निवासी उपरोक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों कपिल कुमार उर्फ रावण पुत्र निर्दाेश कुमार निवासी नियामु थाना चरथावल मुजफ्फरनगर तथा शुभम त्यागी पुत्र अनुज त्यागी निवासी ग्राम बेहड़ी मंसूरपुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के नाम प्रकाश में आये थे, जिनके घरों/अन्य संभावित स्थानों पर पुलिस द्वारा लगातार दबिशे दी जा रही है। उक्त दोनो अभियुक्तों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 25000/= का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस नेबताया गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में घटना में एक अन्य अभियुक्त महादीप उर्फ मोनू पुत्र स्व0 सतीश सिंह ग्राम चितौली थाना हाथीपुर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश, हाल निवासी राघव बिहार, प्रेमनगर देहरादून का नाम भी प्रकाश में आया था, जो कि शुभम त्यागी का परिचित था। 

पुलिस के मुताबिक वह घटना की योजना में उसके साथ शमिल था तथा घटना के दिन लगातार शुभम त्यागी के सम्पर्क में था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों में दबिशे दी गई तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त महादीप उर्फ मोनू को आज दिनांक 16 अप्रैल 24 को तेलपुर चौक से गोरखपुर चौक के बीच मुख्य मार्ग से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त :-*

महादीप उर्फ मोनू पुत्र स्व. सतीश सिंह निवासी हाल पता राहुल का मकान राघव बिहार प्रेमनगर देहरादून मूल पता ग्राम चितौली थाना हातिशपुर, उम्र 37 वर्ष

*पूछताछ का विवरण:-*

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि प्रापर्टी डीलिंग के काम के दौरान शुभम त्यागी से उसकी मुलाकात हुई थी तथा दोनों के मध्य अच्छी जान पहचान हो गई थी। शुभम त्यागी द्वारा उसे अपने रिश्तेदार विकास त्यागी, जो अनुराग चौक के पास पर्ल हाइट सोसाइटी में रहता है तथा दुबई में एक्सपोर्ट इंपोर्ट का कारोबार करता है, के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास काफी पैसा है, यदि उसके यहां लूट की घटना को अंजाम दिया जाये तो काफी माल मिल सकता है।

पुलिस केअनुसार योजना के मुताबिक शुभम द्वारा इस काम में ओमवीर सिंह, विपिन उर्फ रावण तथा उसके अन्य साथियो को शामिल किया गया था, साथ ही एक बैकअप प्लान तैयार करते हुए घटना के दिन महादीप को प्रेमनगर क्षेत्र में गाड़ी के साथ तैयारी की हालत में रहने को कहा गया था, जिससे लूट की योजना में विफल होने की दशा में महादीप उक्त वाहन से अन्य अभियुक्तो को मौके से निकाल सकें।

घटना को अजांम देने के बाद अभियुक्त शुभम त्यागी द्वारा महादीप को योजना में सफल होने की जानकारी दी तथा अपनी पत्नी के बैंक खाते से अभियुक्त के खाते में 27 हजार रूपये भेजते हुए बाकी का हिस्सा बाद में देने की बात कही गयी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments