देहरादून। दून खुखरायण बिरादरी समिति गत वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी देहरादून बिरादरी के छात्र / छात्राएं, जिन्होंने वर्ष 2024 की कक्षा 10 या कक्षा 12 में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों, का सम्मान करेगी।
बिरादरी के प्रधान चंद्रमोहन आनंद ने बताया देहरादून के खुखरायण बिरादरी के ऐसे छात्र / छात्राएं अपना नाम व Marksheet की copy निम्न सम्पर्क सूत्र पर अपने Contact No. सहित अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2024 तक भेजने की कृपा करें। सम्पर्क सूत्र 9412053322, 9897641451