देहरादून। दून खुखरायण बिरादरी समिति के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के लिए वार्षिक इको फ्रेंडली दीपावली उत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत 5 नवंबर को 15वीं अंतर विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
बिरादरी के प्रधान चंद्र मोहन आनंद ने बताया कि समिति की ओर से 15 वर्षों से लगातार चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में बिरादरी के सदस्यों के बच्चे बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं और पुरस्कार जीतते हैं।
चंद्र मोहन आनंद ने बताया कि प्रतियोगिता 5 नवंबर को सुबह 10:30 बजे पटेल नगर स्थित शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के समीप श्याम भवन में प्रारंभ होगी।
खुखरायण बिरादरी के प्रधान आनंद के मुताबिक ‘ आतिशबाजी रहित दीपावली ‘ विषय पर होने वाली प्रतियोगिता को तीन श्रेणियां में रखा गया है।
चंद्र मोहन आनंद ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भवन श्री कालिका माता मंदिर के ट्रस्टी एवं खुखरायण बिरादरी समिति के संरक्षक गगन सेठी होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का पंजीकरण निशुल्क एवं अनिवार्य है।