देहरादून। देहरादून डिफेंस कॉलेज के छात्रों के साथ कोई अनहोनी होती इससे पहले ही कॉलेज के स्टाफ ने मालदेवता में अपनी बिल्डिंग से सभी छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया था।
यह दावा किया है कॉलेज के संचालक संदीप टम्टा ने। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मालदेवता क्षेत्र में आई जबरदस्त बारिश के कारण एक बिल्डिंग का वह हिस्सा गिर गया था जहां पर उनके छात्रों को ठहराया जाता है।
सवाल के जवाब में उन्होंने कहा इस बात की गलत सूचना प्रचारित प्रसारित होती रही की उसे बिल्डिंग में कॉलेज के छात्रों के साथ अनहोनी हुई है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था।
संदीप ने कहा की बिल्डिंग गिरने से पहले ही सभी छात्रों को तड़के वहां से निकाल लिया गया था।
उन्होंने कहा कि देहरादून डिफेंस कॉलेज एक जिम्मेदार संस्था है और अपने छात्रों के भविष्य और उनकी सुरक्षा की चिंता करता है।
संदीप टम्टा ने अपने साथ आए कॉलेज के छात्रों से भी बातचीत कराई, जिन्होंने कॉलेज के मैनेजमेंट की कार्य प्रणाली पर भरोसा जताया।
छात्रों का भी कहना था कि उन्हें देहरादून डिफेंस कॉलेज में किसी प्रकार की परेशानी नहीं है और पढ़ाई व अन्य व्यवस्थाओं का अच्छा माहौल मिल रहा है।