देहरादून। यदि आपको नगद 25000 रुपए चाहिएं तो थोड़ी सी मेहनत कर लें। एक छोटे से गुम हुए कुत्ते को खोजना पड़ेगा। यदि उसके बारे में कुछ भी पता चलता है तो सूचना देने वाले को₹25000 मिल जाएंगे।
धौलास गढ़ी कैंट क्षेत्र से लगभग 5 महीने का एक सफेद और भूरे रंग के शेड वाला कुत्ता गायब हो गया है।
परिवार वालों का कहना है कि घर में बच्चे भी उनके पालतू कुत्ते के गायब होने से लगातार रो रहे हैं और खाना भी नहीं खा रहे हैं।
धौलास गढ़ी कैंट क्षेत्र से गायब हुए इस कुत्ते के बारे में परिवार वालों का कहना है कि जो भी उसके बारे में कोई सूचना देगा उसे 25000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
परिवार वालों ने इस संबंध में एक स्थानीय समाचार पत्र में विज्ञापन देकर अपना संपर्क नंबर भी प्रकाशित कराया है।