रीठा मंडी स्थित दशमेश एकेडमी के तत्वावधान में स्वतन्त्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ उत्साह पूर्वक ध्वजारोहण कर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा मनाई गई।
दशमेश एकेडमी के अध्यक्ष स. गुरबक्श सिंह राजन एवं स. गुलज़ार सिंह ने ध्वजारोहण किया एवं बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान गायन कर ध्वज को सैल्यूट किया, अध्यक्ष जी ने सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी।
बच्चों ने देश भक्ति के गीत ” सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा ” एवं ” हम होंगे कामयाब एक दिन ” का गायन कर माहौल को देशभक्ति मय बना दिया एवं सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
महासचिव स. गुलज़ार सिंह ने देश को आगे बढ़ाने में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा हमें अपने माता – पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए तथा उन वीर सपूतों को हमेशा याद रखना चहिये जिन्होंने अपनी कुर्बानियां देकर देश को आज़ाद करवाया है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव स. गुलज़ार सिंह, उपाध्यक्ष स. चरणजीत सिंह चन्नी, स. देविंदर सिंह भसीन, स. गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।
स. देविंदर सिंह भसीन ने उपस्थित अतिथियों, शिक्षकगणों एवं बच्चों का धन्यवाद किया जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों को मिष्ठान प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमति इंदु प्रधान, श्रीमति परमिंदर कौर, सुरजीत कौर, शिल्पी शर्मा, रीटा पराशर, जसमीत कौर, बलजीत कौर, नीलम, कु. असमा, कु. शबनूर रणबीर कौर, अमृत कौर एवं कुलदीप कौर आदि उपस्थित थे l
- स्कूल/ कॉलेज/ संस्थानों को annual day function/ Cultural program तथा धार्मिक आयोजन/ शोभायात्राओ के लिए संबंधित प्रबंधक/ आयोजकों को स्वयं करनी होगी पार्किंग...
- स्कूल/ कॉलेज/ संस्थानों को annual day function/ Cultural program तथा धार्मिक आयोजन/ शोभायात्राओ के लिए संबंधित प्रबंधक/ आयोजकों को स्वयं करनी होगी पार्किंग...