देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है आगामी 5 फरवरी को बुलाए जा रहे विधानसभा के विशेष सत्र में समान नागरिक संहिता के निमित्त विधेयक लाकर कानूनी रूप दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 2 फरवरी को समिति, समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट सौंपेगी।
उसके बाद मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर उसे पर चर्चा की जाएगी। इसके पश्चात 5 फरवरी से विधानसभा के विशेष सत्र में इसे लागू करने की कार्रवाई की जाएगी।