देहरादून। कहते हैं नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा से जीवन में पुण्य मिलता है। उस पर यदि आप सक्षम हैं तो हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा जरूर करनी चाहिए। इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी श्रद्धा के अनुरूप आगे आना चाहिए।
उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अपनी पत्नी श्रीमती विनीता कुंवर के साथ मिलकर देहरादून के श्रद्धानंद बाल विनीता आश्रम में बच्चों को भोजन वितरित किया और उनके साथ काफी समय बिताया। यह समाज के सभी वर्गों के लिए एक प्रेरणा भी है।