– द हेरिटेज स्कूल में छात्र कार्यकारणी परिषद का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
– वरिष्ठ वर्ग में अलीजा हैड गर्ल एवं साहिब सहगल बने हैड व्वाय, कनिष्ठ वर्ग में हैड गर्ल हीरा महीन एवं हैड व्वाय बने आरव क्षेत्री
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल में छात्र परिषद का अलंकरण समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर लतिका जोशी ने छात्र परिषद की टीम को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।






